Achala Saptami 2021: अचला सप्तमी के दिन जरूर करें ये उपाय | Achala Saptami Upay | Boldsky

2021-02-17 81

Achala Saptami 2021: On the succession of the sun, all the laws have been made to get the unlimited energy of nature. One of them is Rath Saptami which is also called Arogya Saptami or Achala Saptami. It is celebrated on the seventh day of Magh Shukla Paksha. Lord Sun was born on this day due to the combination of Kashyapa Rishi and Aditi, so this day is also called the birth date of the Sun. On this day, worship and fasting leads to the recovery of children and children. Therefore it is called Arogya Saptami and Son Saptami. From this day, the seven horses of the Sun start carrying their chariot, hence it is also called Rath Saptami. This time Saptami, the chariot of the sun, is on 19 February. Know Achala Saptami Ke Din Jarur Karein Yeh Upay.

Achala Saptami 2021: सूर्य के उत्तरायण होने पर प्रकृति के असीम ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए तमाम विधान बनाए गए हैं. उन्हीं में से एक है रथ सप्तमी जिसे आरोग्य सप्तमी या अचला सप्तमी भी कहा जाता है. यह माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन को कश्यप ऋषि और अदिति के संयोग से भगवान सूर्य का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को सूर्य की जन्मतिथि भी कहा जाता है. इस दिन पूजा और उपवास से आरोग्य और संतान की प्राप्ति होती है. इसलिए इसको आरोग्य सप्तमी और पुत्र सप्तमी कहा जाता है. इसी दिन से सूर्य के सातों घोड़े उनके रथ को वहन करना प्रारंभ करते हैं, इसलिए इसे रथ सप्तमी भी कहते हैं. इस बार सूर्य की रथ सप्तमी 19 फरवरी को है. अचला सप्तमी के दिन जरूर करें ये उपाय मिलेगा दोगुना फल ।

#AchalaSaptami2021 #AchalaSaptamiUpay

Videos similaires